मैं कौन हुँ?
मैं कौन हूँ, मैं क्या हूँ?
मैं वो नहीं जो तुम मुझको समझते हो,
पर मैं वो भी नहीं जो मैं ख़ुद को समझती हूँ l
मैं गुरु हूँ कुछ लोगों की,
पर ख़ुद के लिए एक इम्तेहान हूँ l
मैं रेत नहीं जो हाथों से फिसल जाऊं,
मैं एक हकीकत हूँ,मैं एक हकीकत हूँ,
तुमने जो देखा है उस ख़्वाब से परे l
मैं कौन हूँ, मैं क्या हूँ ??
मैं वक़्त नहीं जो बिन बताये आगे बढ़ जाऊं,
मैं सांसों की तरह आख़िरी सांस तक रिश्ता निभा सकती हूँ,
पर कोशिश
कोशिश तुम्हें भी उतनी ही करनी पड़ेगी l
मैं सच हूँ और झूठ भी,
मैं अंधेरा हूँ और सुबह के
उजाले में तुझपे पड़ती वो पहली धूप भी l
मैं कौन हूँ, मैं क्या हूँ ??
मैं कीचड़ में खिलने वाले कमल सी ख़ूबसूरत हूँ शायद,
पर गहरी अँधेरी रातों में टिमटिमाते जुगनुओं में से भी एक हु l
मैं टूटा तारा भी हूँ शायद
क्योंकि कोई मुझसे कुछ मांगे तो में मना नहीं कर पाती,
पर मैं उस कोने में पड़ा खाली फेविकोल का डिब्बा भी हूँ
क्योंकि मैं ख़ुद के टुकड़े कभी नहीं जोड़ पाती l
मैं कौन हूँ, मैं क्या हूँ ??
मैं उम्मीद हूँ किसी की, किसी के दर्द का कारण भी हूँ l
मैं मुस्कान हूँ कई डरे , सहमे, जाने अनजाने चेहरों की,
पर ज़ख्म भी हूँ उनकी बेबस, उदास नज़रो कि l
और, मैं बेशक़
और, मैं बेशक़ ढेरों शब्द हूँ जिसे तुम अपनी कविताओं में पिरो सको,
पर मैं मंज़िल नहीं किसी की बेइंतहा मोहब्बत की l
मैं मंज़िल नहीं किसी की बेइंतहा मोहब्बत की l
मैं कौन हूँ, मैं क्या हूँ ??
ये सवाल हर रोज़
मुझे मुझसे ख़फा करता है,
पर होठों पे मुस्कान लिए आज भी मौन हूँ l
पर होठों पे मुस्कान लिए आज भी मौन हूँ l
अब आप ही बताइये मैं
क्या हूँ, मैं कौन हूँ?
जॉयस जया रौनियार
Niraj Pandey
30-Dec-2021 11:42 AM
बहुत ही बेहतरीन👌
Reply
Joyous Jaya Rauniyar
16-Feb-2022 12:07 AM
Sukriya 🙏
Reply
Aliya khan
30-Dec-2021 12:41 AM
बेहतरीन माम्
Reply
Joyous Jaya Rauniyar
30-Dec-2021 11:21 AM
Sukriya 🙏
Reply